उज्जैनः उपयोग के पहले ही टूट गए यात्री प्रतीक्षालय

  • 4 years ago
उज्जैन नगर में फोरलेन निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद प्रमुख चौराहों पर यात्री प्रतीक्षालय लगाए गए है, जो नगर में तीन प्रमुख स्थान, पेट्रोल पम्प चौपाटी, महिदपुर नाका, बस स्टैंड पर लगाए गए हैं लेकिन तीनों स्थान पर यात्री प्रतीक्षालय बनाने में गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग किया गया है। बड़ी बात यह है कि यह प्रतीक्षालय न तो नगर परिषद द्वारा बनाया गया, न ही लोक निर्माण विभाग द्वारा, यहां तक कि अधिकारी को भी पता नही है कि यह निर्माण किस विभाग द्वारा किया गया है। यात्री प्रतीक्षालय बनाने वाला ठेकेदार कोन है किस निधि से इसका निर्माण किया गया है कोई सूचना विभाग को भी नही है, साथ ही प्रतिक्षालय गुणवत्ताहीन मटेरियल होने से फर्श बिन उपयोग के ही धंस गया है, जिससे प्रतिक्षालय गिरने की भी संभावना है।

Recommended