इंदौरः आज से 56 दुकान मार्केट में डले ताले, 25 मार्च के बाद ताले खुलने के आसार

  • 4 years ago
कोरोना वायरस को लेकर जहां पुरे देश में अलर्ट की स्थिति बनी हुई है, वही मध्यप्रदेश में भी इस वायरस को लेकर सरकार के द्वारा एडवाइजरी जारी की गयी है, जिसका पालन स्थानीय प्रशासन सख्ती से करवा रहा है। वही कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में अब प्रशासन के साथ ही आम जनता भी शामिल हो गयी है, जिसके तहत अब जहाँ लोग मास्क और हाथो की सफाई का ध्यान रख है, वही शहर के कई प्रमुख बाज़ारों के व्यापारियों ने भी अपने संस्थान कुछ दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। शहर का प्रमुख 56 दूकान बाजार 7 दिनों के बंद कर दिया गया है, जिसके बाद अब यह मार्किट को आगामी 25 मार्च के बाद चालू करने की उम्मीद है। वही 7 दिनों तक बंद रहने वाले इस मार्किट के व्यापारियों द्वारा अपने दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी व्यवस्था की गयी है, ताकि इस अवधि के दौरान उनको या उनके परिवार को भरण-पोषण की कोई परेशानी ना आये। इस बंद को लेकर व्यापारियों का कहना है कि 56 दूकान बाजार शहर का प्रमुख बाजार है, और यहां आने वाले लोगो की संख्या भी सैकड़ों और हज़ारों में होती है, ऐसे में इस वायरस के फैलने का खतरा यहाँ अधिक है, इसलिए इस मार्किट को 25 मार्च तक के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है, वही कोरोना को लेकर इस मार्केट को बंद किये जाने के निर्णय को आम जनता ने भी सही बताया है।

Recommended