Corona के कहर से Share Market में हाहाकार, रुपया भी रोया | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The consequences of Corona virus are clearly visible on the global stock markets. From USA to Australia, the markets have crashed and coming to India, the indices are down by five percent. This is the straight third day wherein Bombay Stock Exchange and National Stock Exchange have extended losses. The prices of Gold which kept soaring about two weeks before, too are coming down. The current price of Gold stood at Rs 40,244 on the closing session.

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और दुनियाभर के शेयर बाजारों में मची तबाही का असर भारतीय करंसी रुपये पर देखने को मिल रहा है. दरअसल, बीते कारोबारी दिन रुपया पहली बार प्रति डॉलर 75 के पार पहुंचा. यह रुपये का ऑल टाइम लो लेवल है. मतलब ये कि रुपये में इतनी बड़ी गिरावट कभी नहीं देखी गई है. हालांकि, रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 74.26 पर बंद हुआ था. लेकिन रुपये में गिरावट का सिलसिला अब भी जारी है. गुरुवार को भी कारोबार के दौरान रुपया एक बार फिर 75 रुपये प्रति डॉलर के पार पहुंच गया. सोने में 1 हफ्ते में करीब 7 फीसदी तो चांदी में 22 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.

#ShareMarket #IndianCurrency #COVID-19

Recommended