उत्तर प्रदेश: योगी काल के तीन साल पूरे, कांग्रेस ने उठाए ये सवाल

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के तीन साल पूरे हो चुके हैं। योगी काल में यूपी में विकास किस चरम पर पहुंचा इसका बाखान उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर किया है। हालांकि कांग्रेस पार्टी ने योगी सरकार पर फर्जीवाड़ा और झूठ-फरेब का आरोप लगाया है। गोन्यूज़ से बात-चीत में कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि जो काम कांग्रेस काल में शुरू हुई थी, बस उनका ही उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि कोई ऐसा काम दिखा दें जो बीजेपी काल में शुरू हुआ हो और बीजेपी काल में ख़त्म हुआ हो।

इसके अलावा पीएल पुनिया ने उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आए दिन महिलाओं के साथ बलात्कार और महिला को ज़िन्दा जलाने तक की घटना सामने आती है। उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके अपने लोग ही इन कामों में लिप्त पाए जाते हैं।

देखिए हमारे सहयोगी अजय झा ने उनसे बात की।

Recommended