इस Website पर सिर्फ Girls कर सकती है बात, Boys है इस पर Blocked । Boldsky

  • 4 years ago
A society where there are only women. There is a social networking site on the Internet where only women can step in. On this site, she talks openly on everything from her career to family problems. The best thing is that there is no misunderstanding or curbing them here. Breaking the restrictions of the society, it describes its functioning on this site. We are talking about the Shiro's networking site, which is for women only. The Shiroz networking site is founded by Shayari Chahal. There are only women on this site. If she is suspected of being a male on a profile, she immediately blocks it. This idea was in Shayari Chahal's mind for a long time. It was launched by Shayari on 14 January 2014. Today more than one million women are connected to this online community.

एक ऐसा समाज जहां केवल महिलाएं हों। इंटरनेट पर एक ऐसी सोशल नेटवर्किंग साइट है जहां केवल महिलाएं ही कदम रख सकती हैं। इस साइट पर वो अपने करियर से लेकर पारिवार की उलझनों तक पर आराम से खुल कर बातें करती हैं। सबसे अच्छी बात है कि यहां पर उन्हें कोई गलत समझने वाला या रोकटोक करने वाला नहीं है। समाज की बंदिशों को तोड़कर इस साइट पर अपनी क्रियाशीलता को बयां करती हैं। हम बात कर रहें हैं शीरोज नेटवर्किंग साइट की, जो केवल महिलाओं के लिए है। शीरोज नेटवर्किंग साइट की स्थापना शायरी चहल ने की है। इस साइट पर केवल महिलाएं ही होती हैं। अगर किसी प्रोफाइल पर उन्हें पुरुष होने का शक होता है तो वो इसे तुरंत ब्लॉक कर देती हैं। शायरी चहल के दिमाग में ये आइडिया काफी समय से था। 14 जनवरी 2014 को शायरी ने इसे लॉन्च किया। आज इस ऑनलाइन कम्युनिटी से करीब दस लाख से भी ज्यादा महिलाएं जुड़ी हुईं हैं।

#SarieeChahal #Sheroes

Recommended