बहराइच: कोरोना संदिग्ध को देखते ही भाग खड़े हुए PAC जवान, खाली हुआ कैंप

  • 4 years ago
pac-jawans-vacated-camp-on-seeing-corona-suspect-in-bahraich

बहराइच। कोरोना वायरस ने हर किसी के भीतर भय पैदा कर दिया है। इस वायरस का नाम सुनते ही हर कोई दहशतजदा हो जाता है। कुछ ऐसा ही वाक्या उत्तर प्रदेश में बहराइच के आइसोलेशन वार्ड के पास देखने को मिला, जहां कोरोना के दो संदिग्ध मरीजों को देखते ही वार्ड के करीब कैंप बनाकर रह रहे PAC के जवान आनन-फानन में रात को ही भाग खड़े हुए और महज कुछ ही मिनटों में कैंप को खाली कर रिहायशी स्थान को बदल दिया।

Recommended