CoronaVirus के डर से Britain Queen Elizabeth ने छोड़ा Buckingham Palace | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Queen Elizabeth of Britain has left Birmingham Palace due to Corona's fear and has been taken to Windsor Castle. The plan behind this is that if there is an outbreak of Corona virus in the country, then he and Prince Philip can be kept apart in Sendringam. This information came out on Sunday. A source in the royal family told the media that he had been taken to Windsor. Was told, 'He is in good health, but thought it would be better to remove him from there. His staff is nervous about the corona virus.

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने कोरोना के डर की वजह से द्वितीय ने बर्मिंगम पैलेस छोड़ दिया है और उन्हें विंडसर कैसल ले जाया गया है। इसके पीछे योजना है कि यदि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप हो गया तो उन्हें और प्रिंस फिलिप को सेंड्रिंगम में अलग रखा जा सके। यह जानकारी रविवार को सामने आई। शाही परिवार के सूत्र ने मीडिया बताया कि उन्हें विंडसर ले जाया गया है। बताया गया, ‘उनकी सेहत अच्छी है, लेकिन सोचा गया कि उन्हें वहां से हटाना ही ठीक होगा। उनका स्टाफ कोरोना वायरस को लेकर घबराया हुआ है।’

#CoronaVirus #Britain #QueenElizabeth
Recommended