'ISIS से कनेक्शन' के आरोप में Delhi के जामिया नगर से दंपति हिरासत में लिए गए | Quint Hindi

  • 4 years ago
दिल्ली पुलिस ने ओखला के जामिया नगर इलाके से एक दंपति को हिरासत में लिया है. पुलिस का आरोप है कि इस जोड़े का आतंकी संगठन ISIS से संबंध है. सूत्रों का कहना है कि ये जोड़ा देश में सुसाइड हमले करने की प्लानिंग कर रहा था.