बांदा: बबेरू, अतर्रा, नरैनी में ओले पड़ने से किसानों की फसलें बर्बाद
  • 4 years ago
बांदा जनपद के बबेरू, अतर्रा, नरैनी में ओले पड़ने से किसानों की फसलें बर्बाद बांदा जनपद में कई जगह सुबह हल्की बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले पड़े हैं। जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं । वही ओलावृष्टि को देखते हुए मंडलायुक्त के द्वारा किसानों को मुआवजा देने की बात कही गई है। आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद का है। जहां पर अतर्रा, नरैनी, बबेरु और पैलानी सभी जगह ओलावृष्टि से फसलें तबाह हो गई हैं । आज सुबह 10:00 बजे बिना बारिश के बबेरु तहसील के कई गांव में ओले गिरे हैं। जो लगभग 100 ग्राम से लेकर 200 ग्राम तक के ओले पड़ने से किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं। वहीं किसानों ने बताया कि पहले तो हम अन्ना पशुओं से परेशान थे, रात दिन फसलों को रखवाली करते थे । अब फसल घर आने की है, तो भगवान की मार झेल रहे । हम सोचे थे कि इस बार फसल अच्छी हो जाएगी तो बेटियों की शादी कर देंगे। अब ओलावृष्टि से हमारी पूरी फसलें बर्बाद हो रही हैं । जिससे हम और बर्बाद होकर रह गए हैं। हम चाहते हैं कि सरकार के द्वारा हमारी फसलों का नुकसान का मुआवजा मिलना चाहिए। वही ओला वृष्टि को देखते हुए मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया की सभी जिलाधिकारियों की बैठक की गई है , बैठक में आदेश दिया गया है की ओलावृष्टि से फसलों की हुई नुकसान को लेकर जांच करवा कर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।
Recommended