Coronavirus: India में 81 मरीज पॉजिटिव, Bangladesh से Bus और Train सेवा कैंसिल | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Coronavirus: Till now, there are 81 confirmed cases in India, out of which 64 are Indians, 16 Italians and 1 Canadian national Coronavirus Indo-Bangladesh passenger buses/trains to remain suspended till 15th April. Along Indo-Nepal border 4 check posts will remain operational. For Bhutan and Nepal nationals visa-free entry to continue.

देश में कोरोना वायरस तेज़ी से पैर पसारता जा रहा है। शुक्रवार तक 81 मामलों की पुष्टि हुई है। इन 81 लोगों में 64 भारतीय, 16 इटली के और एक कनाडा से आया हुआ है। वहीं कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए बांग्लादेश के साथ बस और रेल सेवा को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक भारत-बांग्लादेश यात्री बस और ट्रेन सेवा 15 अप्रैल तक निलंबित रहेंगी। भारत-नेपाल सीमा पर 4 चेक पोस्ट चालू रहेंगे। भूटान और नेपाल से आवागमन के लिए वीजा फ्री सुविधा जारी रहेगा।

#Coronavirus #coronavirusindia #COVID-19

Recommended