Holi 2020: इन जगहों पर लोग क्यों नहीं खेलते Holi, कारण जानकर रह जाएंगें हैरान | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Holi 2020: Holi is not played in these places, You will be surprised to know the reason. There is an atmosphere of joy and gaiety all over the country about the festival of Holi. even then why not the festival of Holi which is a festival of colors. This is one of the main festivals of Hinduism, people are excited about it. However, while preparations are going on in full swing about Holi, there are some places in India where this festival is not celebrated.

होली के त्योहार को लेकर पूरे देश में खूब हर्ष और उल्लास का माहौल है...हो भी क्यों न होली का त्योहार रंगों का त्योहार जो होता है...ये हिंदू धर्म के प्रमुख पर्वों में से एक है लोग इसे लेकर उत्साहित रहते हैं...हालांकि जहां होली को लेकर जगह-जगह तैयारियां जोरों से चल रही हैं, वहीं भारत में ही कुछ ऐसे स्थान भी हैं जहां यह त्योहार नहीं मनाया जाता है...जी हां, संभव है कि ये बात सुनकर आपको अटपटा जरूर लगे लेकिन ये सच है और हैरत की बात ये है कि होली न मनाए के पीछे कारण भी बहुत ही अजीबोगरीब है..तो चलिए जानते हैं कि कौन सी जगह हैं जहां किसी न किसी कारणवश होली का त्योहार नहीं मनाया जाता है...

#Holi2020 #HoliCelebration #RitualsofHoli

Recommended