MS Dhoni might return in Team India, if he does this | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
MS Dhoni might return in Team India, if he perfomes in IPL 2020. The addition of two new members, including the chairman, in the national selection committee has not changed the panel’s stance on M S Dhoni, who will have to perform in the upcoming IPL to be considered for T20 World Cup selection, a top BCCI official told PTI.

एम एसके प्रसाद की जगह नए चयनकर्ता की जिम्मेदारी संभालने वाले जोशी ने साफ किया है कि धौनी का टीम में चुना जाना उनके आईपीएल में किए गए प्रदर्शन पर निर्भर करता है।बीसीसीआई के सूत्र ने पीटीआइ से कहा, "वो वापसी कर सकते हैं अगर उनका आईपीएल अच्छा जाता है। सिर्फ वो ही क्यों ऐसा काफी सीनियर और युवा खिलाड़ी हैं जो इस आईपीएल में खेलने वाले हैं। अगर वो सभी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन सभी के बारे में विचार किया जा सकता है।

#MSDhoni #TeamIndia #IPL2020

Recommended