शामगढ़ शीतल जल प्याऊ का उदघाटन

  • 4 years ago
शामगढ़ में जल प्याऊ का उदघाटन सोशल फ्रेंड्स ग्रुप एव फरक्या परिवार द्वारा स्वर्गीय श्री निवास जी रामचंद्र जी फरक्या की स्मृति में किया गया जिसमें बाहर से आने जाने वाले हजारों कंठो की प्यास भुजेगी आज शामगढ़ बस स्टैंड स्टेशन रोड पर सोशल फ्रेंड्स ग्रुप ओर फरक्या परिवार के तत्वावधान में आज नगर परिषद CMO गोविंद पोरवाल ,पोरवाल समाज अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश जी फरक्या की अध्यक्षता में शीतल जल प्याऊ का उदघाटन हुआ और कोरोना वायरस के प्रति आम नागरिकों को जागरूक किया गया। 

Recommended