कांधला: मंदिर का दान पात्र व माता के जेवरात चोरी
  • 4 years ago
शामली में चोरों के आगे पुलिस का प्लान फेल नजर आ रहा है, चोरों ने मंदिर को ही अपना निशाना बनाते हुए भगवान के जेवरात सहित दान पत्र में रखे हजारों रुपए चोरी कर लिए और मौके से फरार हो गए। मंदिर में चोरी की सूचना नगर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और मौके पर दर्जनों श्रद्धालु व मंदिर कमेटी इकट्ठा हो गए। मंदिर कमेटी व श्रद्धालुओं ने मंदिर में जमकर हंगामा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने श्रद्धालुओ व मंदिर कमेटी को घटना का खुलासा करने का आश्वासन देते शांत कराय। दरअसल पूरा मामला जनपद शामली के कांधला कस्बे के कैराना मार्ग का है। कैराना मार्ग पर नीलकंठ व वैष्णो देवी मंदिर है। मंदिर पुजारी आलोक शर्मा के मुताबिक शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के दान पत्र का ताला तोड़कर व भगवान के जेवरात चोरी कर लिए, मंदिर पुजारी का कहना है कि इससे पहले भी अज्ञात चोरों ने कई बार मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है और पुलिस ने एक भी चोरी की घटना का राज फास नहीं किया।
Recommended