हाथरस: आइसोलेशन वार्ड का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

  • 4 years ago
हाथरस। जिले में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मामला सामने आने के बाद जिला अस्पताल परिसर में बने आइसोलेशन वार्ड का जिलाधिकारी हाथरस प्रवीण कुमार लक्षकार ने निरिक्षण करते हुये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकत्साधिकारी ब्रजेश राठौर से वार्ड में तैनात स्टाफ, मेडिशन, व ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुये। कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुये स्वाथ्य विभाग हाथरस को पूरी तरह से तैयार रहने के लिए निर्देशित किया है। जिले के बागला जिला अस्पताल परिसर में कोरोना वायरस को लेकर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इस वार्ड व जिला अस्पताल में पर्याप्त व्यवस्थाओं की हकीकत जानने के लिए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार यहां पर निरीक्षण करने पहुंचे। वह सीधे आईसोलेशन वार्ड में ही गए। कोरोना वायरस को लेकर किए जा रहे इंतजाम के बारे में सीएमओ डॉ. बृजेश कुमार राठौर से जानकारी ली। इस पर सीएमओ ने पीपी किट, VTM(वायरस ट्रांसपोर्ट मीडिया), एन 95 मास्क आदि उपलब्ध होने की जानकारी दी। यहां के बाद जिलाधिकारी जिला अस्पताल के ड्रग स्टोर पहुंचे। यहां पर ऑक्सीजन की उपलब्धता और दवाओं के बारे में जानकारी ली।

Recommended