NASA को मिला Iron का खजाना, अगर बेचा जाए तो हर आदमी को मिलेंग 10000 Crore | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The US space agency NASA has achieved a great success, NASA has discovered an asteroid made of iron in space. There is so much iron in it that if it is sold and sold on earth, then every person living on the earth will get around 1 billion pounds i.e. 9621 crore rupees. NASA has named this asteroid 16 Psyche. The total cost of iron on this entire asteroid is around 8000 quadrillion pounds.

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा को एक बड़ी कामयाबी मिली है, नासा ने अंतरिक्ष में लोहे का बना एक एस्टेरॉयड खोज निकाला है. इसमें इतना लोहा है कि अगर इसे पृथ्वी पर लाकर बेच दिया जाए तो धरती पर रहने वाले हर आदमी को करीब 1 बिलियन पाउंड यानी 9621 करोड़ रुपये मिलेंगे। नासा ने इस एस्टेरॉयड का नाम 16 साइकी रखा है। इस पूरे एस्टेरॉयड पर मौजूद लोहे की कुल कीमत करीब 8000 क्वॉड्रिलियन पाउंड है।

#NASA #16Psyche #Iron

Recommended