Darren Sammy becomes head coach of Peshawar zalmi after quitting captaincy|वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
West Indian cricketer Daren Sammy was announced as the head coach of Pakistan Super League side Peshawar Zalmi on March 5, 2020. The 36-year-old will take over the duties from Muhammad Akram, who will continue his role with the team as their Cricket Director and bowling coach. Pakistan pacer Wahab Riaz had led the side for a few games this season, will now take over as the permanent captain.

डैरेन सैमी, विंडीज को दो टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाला इकलौता कप्तान. इन दिनों डैरेन सैमी पाकिस्तान सुपर लीग और दुनिया भर के टी20 टूर्नामेंट्स खेलने में बिजी हैं.इसी बीच खबर ये आयी है कि डैरेन सैमी पेशावर जाल्मी के लिए खेलते हुए कोच बन गए. मतलब टूर्नामेंट की शुरुआत में डैरेन सैमी बतौर खिलाड़ी खेल रहे थे. लेकिन, इसके बाद पेशावर जाल्मी के कोच बन गए. कैरेबियाई ऑलराउंडर ने कप्तानी छोड़ने के साथ ही तत्काल प्रभाव से कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल ली है. वह अगले दो साल तक इस पद पर बने रहेंगे. सैमी पाकिस्तान सुपर लीग के पहले सीजन से ही इसका हिस्सा है. उन्होंने 39 मैचों में टीम की कमान संभाली है.

#DarrenSammy #PeshawarZalmi #Windies
Recommended