Yes Bank Crisis: डिफॉल्टर कंपनियों के चक्कर में फंसा यस बैंक, RBI ने लिया एक्शन | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The Reserve Bank of India (RBI) has finally acted to take charge of Yes Bank, which was facing deterioration in asset quality, inadequate capital and losses in the books.Surprisingly, the RBI has not put the bank under its prompt corrective action (PCA) framework and instead superseded the board. This shows the RBI wants to investigate and do a full inspection under charge of an administrator.

वित्तीय संकट से जूझ रहे यस बैंक का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के ग्राहकों के लिए 50 हजार रुपये निकालने की सीमा तय कर दी है. यानी ग्राहक अब एक महीने में सिर्फ 50 हजार रुपये ही निकाल सकेंगे. इसके बाद ग्राहकों में अफरातफरी मच गई. यस बैंक के इतिहास को देखें तो इस बैंक ने भारत में ज्यादातर ऐसे कंपनियों को पैसे दिए जिनका वित्तीय रिकॉर्ड साफ नहीं रहा है. देखें वीडियो

#YesBank #RBI
Recommended