किसान का घर मे खड़ा ट्रैक्टर हुआ चोरी

  • 4 years ago
इटावा के फुलरई में एक किसान का घर मे खड़ा ट्रैक्टर चोरी हो गया। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। जसवंतनगर के ग्राम फुलरई निवासी किसान रामसेवक ने बताया है कि उनका फार्म ट्रेक टैक्टर रोज की तरह घर के घेरे में खड़ा कर दिया और सोने के लिए कमरे में चले गए लेकिन जब सुबह उनकी आँख खुली तो ट्रैक्टर गायब था। उन्होंने घटना की अन्य लोगों को सूचना देकर काफी तलाश किया लेकिन पता नही लगने से पुलिस को घटना के बारे सूचना दी हैं।

Recommended