Coronavirus India : Delhi से Noida, Agra तक कोरोना वायरस TEST से जुड़ा बड़ा सच जानें | Boldsky

  • 4 years ago
Amidst all the news of Corona Virus, a shocking news is that in some patients the virus was detected after seven tests. Now the question is whether it is possible that corona virus is present in the body and it is not known in the test? If yes how? Actually a senior citizen of New Zealand was found infected with this virus but confirmed in the third test. The first two tests of this man, who returned from migration to Iran and Bali, were negative, but the symptoms of the disease persisted. On the other hand, according to the BBC report, there have been cases of confirmation of the virus in some patients after the seventh test in China.

कोरोना वायरस की तमाम खबरों के बीच एक चौंकाने वाली खबर ये भी है कि कुछ मरीज़ों में इस वायरस का पता सात टेस्ट के बाद पता चल पाया. अब सवाल यह है कि क्या यह मुमकिन है कि शरीर में कोरोना वायरस मौजूद हो और टेस्ट में पता न चले? अगर हां तो कैसे? दरअसल न्यूज़ीलैंड के एक वरिष्ठ नागरिक को इस वायरस से संक्रमित पाया गया लेकिन तीसरे टेस्ट में पुष्टि हुई. ईरान और बाली के प्रवास से लौटे इस व्यक्ति के पहले दो टेस्ट निगेटिव थे लेकिन बीमारी के लक्षण बने हुए थे. दूसरी तरफ, बीबीसी की रिपोर्ट की मानें तो चीन में कुछ मरीज़ों में वायरस की पुष्टि सातवें टेस्ट के बाद होने के मामले भी आए हैं.

#Coronavirus #CoronavirusIndia #Covid19

Recommended