गोहद में ट्रैक्टर-ट्रॉली से धंसी जमीन; लोगों ने गड्‌ढे में झांककर देखा तो सालों पुराने महल के अवशेष दिखे
  • 4 years ago
100-year-old-sheesh-mahal-found-in-madhya-pradesh-gohad-all-you-need-to-know-about-maharaja-bhim-singh-rana


गोहद(रिंकू कटारे). गोहद में नगर पालिका के पास निर्माणाधीन पार्क में साफ-सफाई के दौरान जमीन के नीचे सैकड़ों साल पुराने शीश महल के अवशेष मिले हैं। यह महल राजा भीम सिंह राणा के मंत्री राजधर सिंह का बताया जा रहा है जो वर्षों से विलुप्त था। पार्क की सफाई के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी, तभी अचानक जमीन धंसक गई। जानकार महल को 300 साल से अधिक पुराना होने का दावा कर रहे हैं।

Recommended