Aaj Tak aapane kya kiya? आज तक आपने क्या किया ?

  • 4 years ago
नमस्कार
मेरे प्यारे भाई और बहनों मैं हूं अनामी पुरुष

आज तक आपने क्या किया मुक्ति और मोक्ष प्राप्त करने के लिए अनेक गुरु की शरण में गए उनके द्वारा बताए गए नामों को जपते रहें उनके द्वारा दी गई साधनाओं को करते रहे उनके द्वारा बताए गए मन मुखी मंत्रों को दिन-रात जबते रहे और उन्होंने जहां-जहां जैसे-जैसे दान करने को कहा आप ने वैसे वैसे दान किया।
कुछ लोगों ने इसके विपरीत जाकर ना तो अपने इस मानव जीवन में किसी गुरु से मंत्र दीक्षा ले और ना ही उन्होंने किसी मंत्र की साधना की और ना ही कभी किसी मंदिर या मस्जिद में गए अपने आप को नास्तिक बनाकर यह समझते रहे कि हम ने यह नया रास्ता बना कर पूर्ण मुक्ति और मोक्ष को प्राप्त कर लिया है हम ने तो सभी मंत्र क्रियाओं को त्याग दिया है और किसी भी साधना को नहीं करते और ना ही किसी मंत्र को दिन रात जपते है इस विचारधारा के साथ हमने तो पूर्ण मोक्ष को प्राप्त कर लिया है और हम ही पूर्ण मोक्ष के सच्चे अधिकारी हैं।

कुछ लोग इन सभी क्रियाओं को त्याग कर अत्यंत निम्न कोटि की साधना करते हैं जैसे जादू टोना, काली शक्तियों की पूजा करना और अनेक तंत्र मंत्र क्रियाएं करना और इन सभी क्रियाओं को करते हुए उन्होंने भी ऐसी विचारधारा बना रखी है कि इन क्रियाओं को करने से उन्हें पूर्ण मुक्ति और अथाह शक्ति प्राप्त होगी जिससे वह इस संपूर्ण दुनिया पर राज करेंगे ।
ऐसी ही भी कहीं विचारधाराओं के साथ बहुत से लोग अपने जीवन को जी रहे हैं किसी ने किसी भ्रम को पाल रखा है कुछ लोग तो अंधविश्वास और रोड़ता वार्ता में नकली पूजा पद्धति में अपना संपूर्ण जीवन निकाल देते हैं मुझे दुख होता है लोगों की इस नासमझी पर।
धन्यवाद

आत्म साधना के नए-नए वीडियो देखने के लिए:-
कृपया इस लिंक पर क्लिक करें:-

https://youtu.be/CtMHiD_n6Z0

https://youtu.be/B7N8TFpxeDA

https://youtu.be/UJrNaAS5u38

https://youtu.be/dIXQ7KzqGtA

https://youtu.be/EAMSWo9VVJo


Follow me :-
(फॉलो मी) :-
Please click social media links:-
कृपया इस लिंक पर क्लिक करें:-


https://www.instagram.com/atma_sadhana/

https://mobile.twitter.com/AtmaSadhana

https://www.facebook.com/AtmaSadhana

Any enquiry and suggestion:-

Email ID:-
atmasadhana9@gmail.com