जिस गैंगस्टर की 15 IPS कर रहे थे तलाश, वो राजस्थान पुलिस की गाड़ी में TIKTOk वीडियो बना गया!

  • 4 years ago
Jodhpur's Man Shoot tiktok Video in Rajasthan Police Bus like Anandpal Singh style

मोबाइल एप्प टिक टॉक का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। टिक टॉक वीडियो के चक्कर में कई युवा तो सारी हदें पार कर रहे हैं। जान जोखिम में डाल रहे हैं। काननू तोड़ने तक में गुरेज नहीं कर रहे। ऐसा ही टिक टॉक का एक वीडियो राजस्थान के जोधपुर से सामने आया है, जिसमें एक युवक ने टिक टॉक वीडियो बनाने के लिए राजस्थान पुलिस की गाड़ी का ही इस्तेमाल कर डाला।

क्या है जोधपुर के टिक टॉक वीडियो

टिक टॉक पर किसी मोहसिन नाम से अपलोड किए गए वीडियो में एक युवक कैदियों को पेशी पर ले जाने वाली राजस्थान पुलिस की बस से उतरता दिखाई देता है। वीडियो में ऑडियो भी है, जो इस प्रकार है। इसके पीछे पूरी राजस्थान पुलिस पड़ी है...। अकेला हजारों पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ रहा है...। इसे पकड़ने की कोशिश में 15 आईपीएस इधर से उधर हो गए...। इससे पहले बीकानेर जेल में खून की होली खेली...। जिसने करीब सालभर पहले नागौर में एके 45 से पुलिस वालों पर गोलियां बरसाई और फरार हो गया...।