India में महिलाओं के लिए खुल रहे हैं शराब के ठेके, इन शहरों से होगी शुरुआत । Boldsky
  • 4 years ago
In the 21st century, we must accept that girls also drink alcohol. There is no harm in this and on this basis the society has no right to point fingers at the character of girls. Adopting the same truth and trying to please women, the Madhya Pradesh government has taken the initiative to open a separate contract for women, ie liquor shops. Women should be able to purchase liquor without any hassle. For this, wines and other high-end alcohols will be available at these stores. The Kamal Nath government of Madhya Pradesh has planned to start with Bhopal, Indore, Jabalpur and Gwalior. Let us tell you that such shops already exist in Mumbai and Delhi.

21वीं सदी में हमें इस बात को स्वीकार लेना चाहिए कि लड़कियां भी शराब पीती हैं। इसमें कोई बुराई नहीं है और ना ही इस आधार पर समाज को लड़कियों के चरित्र पर उंगली उठाने का कोई हक है। इसी सच्चाई को अपनाते हुए और महिलाओं को खुश करने की कोशिश में मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए अलग से ठेके यानि की शराब की दुकानें खोलने की पहल की है।महिलाएं बिना किसी परेशानी के शराब की खरीददारी कर पाएं। इसके लिए इन दुकानों पर वाइन और दूसरी तरह की हाई-एंड एल्कॉहल उपलब्ध होगी। मध्य प्रदेश की कमल नाथ सरकार ने इसकी शुरुआत भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर से करने की सोची है। हम आपको बता दें कि मुंबई और दिल्ली में इस तरह की दुकानें पहले से मौजूद हैं।

#LiquorShopForWomen #LiquorShops
Recommended