Kanhaiya Kumar पर देशद्रोह केस चलने से चौतरफा घिरे CM Arvind Kejriwal | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Singer and music director Vishal Dadlani has targeted the Aam Aadmi Party for sanctioning a sedition case against Kanhaiya Kumar and CPI leader, alumni association of the country's prestigious Jawaharlal Nehru University. Dadlani tweeted, 'AAP started off as people criticizing the government's mistakes. Most of the supporters of AAP are still the same people and still do the same thing. Some of us are at great risk. Explain that Vishal Dadlani is considered a big supporter of Aam Aadmi Party.

देश की प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और नौ अन्य लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाए जाने की मंजूरी देने को लेकर गायक और संगीत निर्देशक विशाल ददलानी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. ददलानी ने ट्वीट किया, 'AAP ने सरकार की गलतियों की आलोचना करने वाले लोगों के रूप में शुरुआत की. AAP के अधिकांश समर्थक अब भी वही लोग हैं और अभी भी वही काम करते हैं. हममें से कुछ, बड़े जोखिम में हैं.' बता दें कि विशाल ददलानी आम आदमी पार्टी के बड़े समर्थक माने जाते हैं।

#KanhaiyaKumar #ArvindKejriwal
Recommended