देश में एनआरसी-एनपीआर नहीं बल्कि एनआरबी की ज़रूरत: सीपीआई-एम
  • 4 years ago
दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश में बेरोजगारी की समस्या को लेकर विरोध-प्रदर्शन किये गए हैं। जिसमें प्रदर्शनकारियों ने एनआरसी-एनपीआर की जगह एनआरबी की मांग की है। गोन्यूज़ से बात-चीत में सीपीआई-एम नेता हन्नान मोल्ला ने कहा कि देश में बेरोजगारी 45 साल के सबसे निचले स्तर पर है। उन्होंने कहा कि देश के लोगों को एनआरसी और एनपीआर नहीं चाहिये बल्कि एनआरबी चाहिये यानि नेशनल रेजिस्टर फॉर बेरोजगार।

देखिये गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा ने सीपीआई-एम के नेता हन्नान मोल्ला से बात की।
Recommended