2019 में UPI से 18 लाख करोड़ रुपए का हुआ लेन-देन

  • 4 years ago
2019 में यूपीआई (UPI) के इस्तेमाल से सबसे ज्यादा तेजी आई है। गुरुवार को वर्ल्डलाइन एनुअल इंडिया डिजिटल पेमेंट द्वारा जारी रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। UPI के बाद डेबिड कार्ड, आईएमपीएस और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल डिजिटल पेमेंट के लिए सबसे ज्यादा किया गया। पिछले तीन साल में यूपीआई ट्रांजेक्शन में औसतन 188 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही इससे ट्रांजेक्शन की संख्या बढ़कर 10.8 अरब पहुंच गई है।  यूपीआई के जरिए 2019 में 18,36,000 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया है, जो साल 2018 के मुकाबले 214 फीसदी ज्यादा है।  UPI को अगस्त 2016 में लॉन्च किया गया था। साल 2019 में UPI, डेबिड कार्ड, आईएमपीएस और क्रेडिट कार्ड से कुल मिलाकर 20 ट्रिलियन से ज्यादा ट्रांजेक्शन किए गए हैं। इन 54 खरब से ज्यादा रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया है।

Recommended