भारत है अद्भुत देश डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा , modi है महान नेता

  • 4 years ago
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को बताया अद्भुत देश, कहा- 'मोदी सज्जन व्यक्ति और महान नेता हैं'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) और उनकी पत्नि मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) भारत की दो दिवसीय यात्रा के बाद अमेरिका लौट गये. ट्रंप ने बुधवार को भारत से लौटने के बाद मीडिया से कहा कि भारत के साथ अमेरिका के संबंध बहुत 'खास' हैं और एशियाई देश की उनकी पहली यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों में काफी प्रगति की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लिए ट्रंप ने कहा, वह बहुत सज्जन व्यक्ति और महान नेता हैं, यह अद्भुत देश है.

Donald Trump told India wonderful country, said- 'Modi is a gentleman and a great leader

US President Donald Trump and his wife Melania Trump returned to the US after a two-day visit to India. Trump, after returning from India on Wednesday, told the media that America's relations with India were very 'special' and much progress was made in bilateral relations during his first visit to the Asian country. Trump for Prime Minister Narendra Modi said, he is a very gentle person and a great leader, this is a wonderful country.

मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंककर्मियों की हड़ताल के कारण होली पर लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक

मार्च महीने में 14 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। मार्च में 1, 8, 15, 22, 29 तारीख को कुल पांच रविवार हैं। 10 मार्च को होली और 25 को गुडी पाड़वा के साथ 11 से 13 मार्च तक हड़ताल है। हालांकि अभी तक हड़ताल होने या न होने के बारे में सरकार या यूनियन की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई। हम आपको बता रहे हैं कि कहां, कब और किस कारण से बैंक बंद रहेंगे।

Recommended