Delhi Violence: Delhi High Court में 13 अप्रैल को अगली सुनवाई, केंद्र से रिपोर्ट तलब |वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Delhi High Court did not give any decision on Delhi violence on Thursday .. But the court fixed the next date of hearing. On Wednesday, the judges of Delhi High Court looked tough. But on Thursday, the judge heard the arguments on the matter Gave a date. Now the next hearing of this case will be on April 13. Actually the Delhi Police has asked for time to file its reply in the court. On this, the High Court has given time till 13 April. Till then the central government will have to submit the report

दिल्ली हिंसा पर दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को कोई फैसला नहीं दिया.. लेकिन कोर्ट ने सुनवाई के अगली तारीख मुकर्रर कर दी.. बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट के जज सख्त दिखे थे.. लेकिन गुरुवार को जज ने इस मामले पर सबकी दलील सुनकर एक तारीख दे दी.. अब इस मामले की अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी.. दरअसल दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है. इस पर हाई कोर्ट ने 13 अप्रैल तक का समय दे दिया है. तब तक केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपनी होगी

#DelhiViolence #DelhiHighCourt #oneindiahindi

Recommended