23 मार्च को आएगा इन टू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स शो

  • 4 years ago
टीवी डेस्क. रजनीकांत के साथ बेयर ग्रिल्स ने जनवरी में काजीरंगा नेशनल पार्क में इन टू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स की शूटिंग की थी। इस का टीजर बेयर ने ट्विटर पर रिलीज कर दिया है। जिसमें रजनीकांत की क्वाड बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही उनकी सिग्नेचर स्टाइल वाली हंसी भी सुनाई दे रही है। यह शो 23 मार्च को डिस्कवरी चैनल पर रात 8 बजे टेलीकास्ट होगा।