हत्या के आरोप में जेल से पैरोल पर छूटे आरोपी ने खुद को गोली से उड़ाया

  • 4 years ago
हरदोई ।।शहर कोतवाली इलाके में हत्या के मामले में आरोपित एक अधेड़ ने खुद को गोली से उड़ा लिया।हालांकि परिजन उसे जिला अस्पताल लाए जहां उसकी मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।शहर कोतवाली इलाके के कैथोलिया गांव निवासी शैलेंद्र विजय सिंह 50 पुत्र बृजनंदन सिंह ने खुद को अपने घर में तमंचे से गोली मारकर उड़ा लिया।एसपी अमित कुमार का कहना है कि शैलेंद्र विक्रम सिंह पर 2012 मैं कौशल नाम के व्यक्ति की हत्या किए जाने का आरोप है जिसके चलते काफी दिनों से जेल में थे | अभी जल्द ही पैरोल पर या बाहर आए थे उसके बाद इन्होंने अपने आप को गोली मारकर हत्या कर ली | मामले में कार्यवाही की जा रही है।