Namaste Trump कार्यक्रम में Trump ने इस तरह से दिया सर्वधर्म समभाव का संदेश | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Namaste Trump: Prime Minister Narendra Modi and US President Donald Trump addressed the Namaste Trump program at Motera Stadium in Ahmedabad on Monday. During this time, President Trump praised Prime Minister Modi and India. Donald Trump, during this time, described America as India's best friend and said that PM Modi is a true champion. Along with this, he also gave the message of Sarva Dharma Sambhav from the platform of Namaste Trump.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी और भारत की जमकर तारीफ की। डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान अमेरिका को भारत का सबसे अच्छा दोस्त बताया और कहा कि पीएम मोदी एक सच्चे चैम्पियन हैं। इसके साथ ही इस दौरान नमस्ते ट्रंप के मंच से सर्व धर्म समभाव का संदेश भी दिया।

#Donaldtrump #Namastetrump #trumpmodi