कैराना: तोल लिपिक के साथ मारपीट , पुलिस से की कार्यवाही की मांग।

  • 4 years ago
जनपद शामली के कस्बा कैराना के एक गांव में बिना पर्ची के गन्ना डालने से मना करने पर एक आरोपी ने तोल लिपिक के साथ मारपीट का प्रयास करते हुए एच एच टी मशीन तोड़ी। ऊन चीनी मिल द्वारा संचालित गन्ना क्रय केंद्र भूरा पर कार्यरत तोल लिपिक फाजिल निवासी ग्राम पांवटी कला ने रविवार को कैराना कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सुबह के समय गांव भूरा निवासी एक किसान गन्ना क्रय केंद्र पर बिना पर्ची के गन्ना लेकर आया तो उसके द्वारा पर्ची मांगी गई। लेकिन किसान द्वारा बिना पर्ची के ही एडवांस में गन्ना डालने का दबाव बनाया गया। लिपिक द्वारा बिना पर्ची के गन्ना डालने से मना किया तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट का प्रयास किया। आरोपी ने लिपिक के दस्तावेज फाड़ दिये तथा एच एच टी मशीन को छीन कर जमीन पर पटक दिया। जिससे मशीन टूट गई। जिस कारण क्रय केंद्र पर तौल कार्य बंद हो गया तथा अनेकों किसान जिनके पास वैध पर्ची मौजूद थी वें भी गन्ना डालने से वंचित रह गए। तोल लिपिक ने बताया कि इससे पूर्व भी दो बार इस तरह की घटना हो चुकी हैं। मिल प्रबंधन द्वारा क्रय केंद्र को बंद कर दिया गया हैं। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की हैं। पुलिस ने तोल लिपिक की तहरीर पर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।

Recommended