रावेर में आज शिव व्याख्याते शिव श्री अमोल दादा मिटकरी यांचे शिव व्याख्यान

  • 4 years ago
जय जिजाऊ .जय शिवराय .चलो रावेर .चलो रावेर .रावेर में 23 फरवरी को भव्य शिव व्याख्यान का आयोजन .रावेर संवाददाता . रावेर में शिव जयंती के अवसर पर रावेर तालुका सार्वजनिक शिवजयंती उत्सव समिति रावेर की ओर से दिनांक 23 फरवरी 2020 वार रविवार को भव्य शिव व्याख्यान का आयोजन किया गया है . शिव व्याख्याता शिवश्री अमोल दादा मिटकरी . ठिकाण स्थल यशवंत विद्यालय स्टेशन रोड रावेर . दिनांक तेवीस फरवरी 2020 वार रविवार .टाइम शाम ठीक 5:30 बजे . खास शिव शंभू को चाहने वाले .सिर्फ रावेर वासियों के लिए .महाराष्ट्र का बुलंद आवाज युवा वर्ग का मत परिवर्तन करने वाला .सच्चा इतिहास का शिव व्याख्यान . एक बार जरूर सुने ऐसा आवाहन आयोजक रावेर तालुका सार्वजनिक शिव जयंती उत्सव समिति रावेर इन्होंने किया है .रावेर से शशांक बोरकर की रिपोर्ट

Recommended