Mika Singh’s manager Soumya Khan commits Suicide at his Recording Studio | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Mika Singh’s manager Soumya Khan commits Suicide at his Recording Studio. Saumya Khan manager of the popular singer Mika Singh allegedly committed suicide after consuming sleeping pills. She was found dead in Mika Singh’s recording studio at Four Bungalows Andheri. Saumya lived in the ground-plus one studio of the singer in Andheri.

बॉलीवुड के जानेमाने सिंगर मीका सिंह के स्टूडियो में काम करने वाली सौम्या नाम की महिला ने खुदकुशी कर ली है...सौम्या ने मीका सिंह के स्टूडियो में नींद की गोलियों का ओवरडोज लेकर अपनी जान दे दी...पुलिस मामले की जांच कर रही है....वर्सोवा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राघवेंद्र ठाकुर ने बताया कि सौम्या खान मीका सिंह के अंधेरी स्थित चार मंजिला बंगले की पहली मंजिल के स्टूडियो में रहती थी...उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए पंजाब में रहने वाले उसके परिजनों को सौंप दिया गया है....पुलिस को सौम्या के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है...

#MikaSingh #MikaSinghManagerSoumyaSuicide #MikaSinghManager