पत्रकारों ने सुरक्षा के लिए दिया एसएसपी को ज्ञापन

  • 4 years ago
झांसी मीडिया क्लब के तत्वाधान में आज 20 फरवरी2020 को झांसी चिरगांव बबीना के पत्रकारों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व एसपी ग्रामीण को शिकायती पत्र दिया और बताया कि उन्होंने कुछ फर्जी पत्रकारों की कवरेज की थी जो कि चिरगांव थाने में 17 फरवरी 2020 को तथाकथित पत्रकारों के ऊपर 420 406 में मुकदमा पंजीकृत हुआ था।  तथाकथित पत्रकार महिला पुरुष जो अपने आप को पत्रकार बता कर लोगों से धोखाधड़ी कर पैसे ऐंठ रहे थे।  जो भी अपना पैसा वापस मांगने जाता वह लोगों से पैसा वापस करने को मना कर रहे थे।  इस बात से लोगों ने उनकी जमकर पिटाई की और मामला चिरगांव थाना में पंजीकृत कराया। महिला पुरुष दोनों को कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन महिला खबर चलाने को लेकर बौखलाई हुई है और क्षेत्रीय पत्रकारों को धमकी दे रही है कि तुमने हमारी खबर चलाई है, हम तुम लोगों के ऊपर फर्जी मुकदमे लिखाएंगे और तुम लोगों को जान से भी मरवा देंगे।  जिस संबंध में पत्रकारों ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Recommended