किसानों ने हाईवे पर धान फेंककर आग लगाई

  • 4 years ago
रायपुर. छत्तीसगढ़ में बारदाने की कमी के कारण धान खरीदी नहीं होने से बुधवार को एक बार फिर किसानों को गुस्सा फूट पड़ा। सूरजपुर में किसानों ने धान हाईवे पर फेंक दिया और उसमें आग लगा दी। संभवत: प्रदेश में यह पहला मामला होगा, जब किसानों ने धान में आग लगाई हो। वहीं, एक दिन पहले केशकाल में किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर भाजपा ने बर्बर, बेईमान और बेशर्म सरकार बताकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी ट्वीट कर पूछा है कि "कहां है वादों की गठरी, कहां है हक का वो मुद्दा'। 

Recommended