Modi Govt. को घेरने के चक्कर में खुद ही घिर गए Rahul Gandhi, जमकर हुए troll | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Former Congress president Rahul Gandhi often surrounds the Modi government on many issues, but this time he is sitting in the dock to surround his own former government in the circle of the Modi government. In fact, Rahul Gandhi has accused the Modi government by tweeting that this government has insulted every Indian woman. He said that in the debate the government has made in the Supreme Court, it has been said that women officers in the army do not deserve a command post nor do they deserve permanent jobs, because women are inferior to men. This tweet of Rahul Gandhi has now turned back on him.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर तमाम मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरते हैं, लेकिन इस बार वह मोदी सरकार को घेरने के चक्कर में अपनी ही पूर्व की सरकार को कटघरे में खड़ा कर बैठे हैं। दरअसल राहुल गांधी ने ट्वीट करके मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि इस सरकार ने हर भारतीय महिला का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने जो बहस की है उसमे कहा है कि सेना में महिला अधिकारी कमांड पद के लायक नहीं हैं और ना ही वह स्थायी नौकरी के लायक हैं, क्योंकि महिलाएं पुरुषों से कमतर हैं। राहुल गांधी का यह ट्वीट अब उनपर ही उल्टा पड़ गया है।

#RahulGandhi #ManmohanSingh

Recommended