Arvind Kejriwal के शपथ ग्रहण में Govt. Teachers को न्योता,विपक्षा हुआ लाल | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Aam Aadmi Party (AAP) convenor Arvind Kejriwal will take oath as the Chief Minister of Delhi for the third consecutive time on Sunday. Celebrities from different fields including PM Narendra Modi have been invited for the swearing-in ceremony. At the same time, a circular of the Directorate of Education has been issued, in which teachers and principals and officers of all the schools of Delhi Government have been asked to attend the oath taking. The opposition parties have attacked the Kejriwal government after the circular was issued.

आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी सहित अलग-अलग क्षेत्र की हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। वहीं, अब शिक्षा निदेशालय का एक सर्कुलर जारी हुआ है, जिसमें दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों के शिक्षकों और प्रिंसिपल्स और अधिकारियों को शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए कहा गया है। सर्कुलर जारी होने के बाद विपक्षी दलों ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है।

#ArvindKejriwal #DelhiCM
Recommended