Rohit Sharma quotes Ronaldo and Michael Hussey as inspiration for youth|वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Rohit Sharma was not included in India’s Test squad for the series against New Zealand after he suffered a calf injury in the 4th ODI against New Zealand. The Indian opener had to fly back home to get treatment for the injury and was ruled out from the Test series. “There is a very cricketer Michael Hussey, he made his Test debut when he was 30. He played for 6-7 years and he is called Mr Cricket. This is a good learning for all of us, there is no age to start any sport,” the 32-year-old said.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा फिलहाल चोट के कारण टीम से बाहर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा की मांसपेशियों पर खिंचाव आया था. जिसके बाद रोहित शर्मा को मजबूरन वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा. इस समय रोहित शर्मा अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. अब वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ही वापसी करते हुए नजर आएँगे. आपको बता दें, हाल ही में रोहित शर्मा ने इंडिया टुडे को एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें हिटमैन शर्मा ने रोनाल्डो इंस्पिरेशन बताया. रोहित ने कहा, "रोनाल्डो एक बड़ा उदाहरण है. उन्होंने अपने पिता को कम उम्र में खो दिया था.

#RohitSharma #Ronaldo #MikeHussey