झोपड़ी हटाने पर महिला ने अपने गले पर रखा चाकू

  • 4 years ago
देवास. उज्जैन राेड ओवरब्रिज के नीचे दाेनाें तरफ रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए 32 झाेपड़े हटा दिए गए। रेलवे की टीम ने पुलिस फाेर्स की उपस्थिति में कार्रवाई की। इस दाैरान झाेपड़े में रहने वाली एक महिला से चाकू गर्दन पर रख कर आत्महत्या की चेतावनी भी दी, लेकिन रेलवे टीम पीछे नहीं हटी और झाेपड़े ताेड़ दिए गए।