CMO ने की निर्भया की बेइज्‍जती, दादा से पूछा- क्‍यों गई थी वो दिल्‍ली

  • 4 years ago
ballia-cmo-misbehave-delhi-victim-nirbhaya-grandfather-asks-why-she-went-to-delhi

बलिया। निर्भया को अभी तक इंसाफ नहीं मिल सका है। उसके दरिंदे कानूनी दावपेंच खेल फांसी को टाल रहे हैं। इसी बीच निर्भया के परिजनों से बदसलूकी का एक मामला सामने आया है। आरोपी किसी और पर नहीं बल्‍कि एक राजपत्रित अधिकारी पर है। आरोप है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ प्रीतम कुमार मिश्र ने निर्भया के दादा से कहा 'जिस गांव में किसी ने भी डॉक्टर की पढ़ाई नहीं की हो वहां के अस्पताल में हम डॉक्टर नहीं देंगे'। दरअसल हुआ ये कि निर्भया के पैतृक गांव बलिया में निर्भया के नाम पर अस्पताल बना है। अस्तपाल में डॉक्टर की मांग के लिए निर्भया के परिजन धरने पर बैठे थे। सीएमओ के इस तरह के रवैया के बाद आहत निर्भया के दादा का कहना है कि निर्भया का कोई अपमान ना करे। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला