अंगद के घुटने की सर्जरी, नेहा ने कहा- Love You

  • 4 years ago
बॉलीवुड डेस्क. एक्टर अंगद बेदी को जनवरी में मुम्बई में एक एक्सीडेंट में घुटने में चोट लगी थी। अंगद मझगांव में बालाजी टेलीफिल्म्स के शो MumBhai के लिए एक स्टंट कर रहे थे तभी उन्हें दांये घुटने में चोट लगी। करीब एक महीने के दर्द के बाद अब अंगद सर्जरी करा रहे हैं। बुधवार को वे पत्नी नेहा धुपिया के साथ हॉस्पिटल पहुंचे। ऑपरेशन थिएटर में जाने से पहले तनाव को कम करने के लिए नेहा ने उनसे काफी बातें कीं। इसी का वीडियो अंगद ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो पर नेहा ने भी कमेंट करते हुए लिखा है - I love you ... more embrace with the brace .... @angadbedi

Recommended