वाराणसी: मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी राजेश ढेर, पेशी के दौरान अदालत से हुआ था फरार

  • 4 years ago
rajesh-dubey-killed-in-an-encounter-with-stf-varanasi

वाराणसी। गाजीपुर जेल से फरार एक लाख रुपए का इनामी बदमाश राजेश दुबे उर्फ टुन्ना को यूपी एसटीएफ की टीम से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ ने राजेश दुबे उर्फ टुन्ना को वाराणसी में मार गिराया। मुठभेड़ में एसटीएफ के कमांडो विनोद कुमार भी घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए मलदहिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि मुठभेड़ सारनाथ थाना क्षेत्र में हुई।