13 नंबर का खौफ-होटल और बिल्डिंग से हमेशा क्यों रहता है गायब । Boldsky

  • 4 years ago
If you want to book room number 13 in a city hotel, you will not get this room. If someone has given the address of your house as address 13, then you will keep searching for it, but this address will not be known. Move into any of the city's apartments or multi-stories building, where you will see the flat number 14 directly after the number 12. The number 13 flat will be missing. Apart from this, shops and houses also will not show you number 13. The number 13 is considered inauspicious not only in India, but in most countries around the world. The superstition about this number is such that even though the buildings have more than 13 floors, the 13th floor is not visible. There are no 13 number wards in hospitals. There are many stories about this issue. At the last feast of Jesus Christ, it is said that a total of 13 people, including Jesus, were involved. In which 12 were his disciples. Only after this feast did Jesus come to an end. Since then, the number 13 is considered inauspicious.

अगर आप सिटी के किसी होटल में रूम नंबर 13 बुक कराना चाहेंगे, तो आपको यह रूम नहीं मिलेगा। अगर किसी ने अपने घर का एड्रेस 13 बताया है, तो आप इसे ढूढ़ते रह जाएंगे, लेकिन यह एड्रेस पता नहीं चलेगा। सिटी के किसी भी अपार्टमेंट या मल्टीस्टोरीज बिल्डिंग में चले जाइए, वहां पर आपको 12 नंबर के बाद सीधे 14 नंबर की फ्लैट दिखाई देगी। 13 नंबर की फ्लैट गायब ही होगी। इसके अलावा शॉप्स और हाउस भी आपको 13 नंबर के नहीं दिखेंगेे।13 के अंक को अशुभ सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के अधिकतर देशों में लोग मानते हैैं। इस अंक को लेकर अंधविश्वास इस कदर है कि इमारतों में 13 से अधिक मंजिल होने पर भी 13वीं मंजिल दिखाई नहीं देती है। हॉस्पिटल्स में 13 नंबर वार्ड नही हैैं। इस अंक को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैैं। कहा जाता है कि जीसस क्राइस्ट की आखिरी दावत में जीसस सहित कुल 13 लोग शामिल थे। जिनमें 12 उनके शिष्य थे। इस दावत के बाद ही जीसस का अंत हो गया। तभी से 13 की संख्या को अशुभ माना जाता हैं।

Recommended