India vs New Zealand, 3rd ODI : KL Rahul Smashes 112, breaks Virat Kohli's record | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
KL Rahul became only the 2nd Indian batsman after Suresh Raina in 2015 to hit an ODI hundred in New Zealand when batting at No. 5 for lower. KL Rahul brought up his 4th ODI hundred in 104 balls as he anchored India's charge in Mount Maunganui after another top-order failure. Rahul perished for 112 (113 balls) while trying to accelerate in the end overs.

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में राहुल ने शतक जड़ दिया. राहुल ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक जमाया. केएल राहुल ने इस दौरान 104 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और एक छक्का लगाया. शतक लगाते हुए केएल राहुल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. राहुल ने अपने कप्तान विराट कोहली को पछाड़ा है. दरअसल, केएल राहुल ने सबसे कम पारियों में चार वनडे शतक लगाने के मामले में कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने 31 पारियों में अपना चौथा वनडे शतक लगाया, जबकि विराट ने इसके लिए 36 पारियां खेली थीं. शिखर धवन ने सबसे कम 24 पारियों में चार शतक लगाए हैं.

#TeamIndia #INDvsNZ #KLRahul
Recommended