राजस्थानः धौलपुर के NH11 पर टायर फटने से दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की हो गई मौत

  • 4 years ago
rajasthan-dhaulpur-nh-11-road-accident-three-people-died

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले के एनएच 11बी पर कांसौटी खेड़ा पुलिया के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां टायर फटने से कार पलट गई और तीन लोगों की मौत हो गई। कार में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और हाथरस शहर के रहने वाले थे। दो रिश्तेदारों के परिजन शनिवार की देर रात को क्रेटा कार से करौली जिले के कैलादेवी माता के आस्थाधाम जा रहे थे। तभी श्रद्धालुओ से भरी क्रेटा कार का अगला टायर फट गया, जिससे कार पलट गई।

Recommended