चूरना के जंगल में छोड़ा गया जय नाम का बाघ

  • 4 years ago
होशंगाबाद. मेहंदीखेड़ा में महिला का शिकार करने वाले बाघ जय को रविवार को चूरना के घने जंगल में छोड़ दिया गया है। जंगल में बाघ को छोड़ने के तगड़े इंतजाम किए गए थे। वन विभाग के अधिकारी 6 गाड़ियों के काफिले के साथ बाघ को जंगल में छोड़ने पहुंचे थे। 

Recommended