महा EXIT POLL दिल्ली में बनेगी AAP की सरकार, BJP सकते में , Congress का खता भी नहीं खुलेगा

  • 4 years ago
#MahaExitPollOnZee: महा EXIT POLL के मुताबिक दिल्ली में AAP को स्‍पष्‍ट बहुमत

Delhi Assembly Election 2020 Exit Poll: दिल्‍ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के मद्देनजर अब तक कई चैनलों/एजेंसियों के एक्जिट पोल के अनुमान व्‍यक्‍त किए गए हैं. इनके आंकड़ों को देखकर साफतौर पर लगता है कि लगातार दूसरी बार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्‍व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार बनने की उम्‍मीद जताई जा रही है. हालांकि ये अनुमान यदि वास्‍तविकता के धरातल पर उतरते हैं तो इससे ये भी जाहिर होता है कि AAP पिछली बार का चुनावी करिश्‍मा तो नहीं दोहरा पाएगी लेकिन तकरीबन 50 सीटें हासिल कर लेगी.

Delhi Assembly Election 2020 Exit Poll: Given Delhi Assembly Election 2020, estimates of an exit poll of several channels/agencies have been expressed so far. Looking at their figures it seems that for the second time in a row, there is a hope of forming the Aam Aadmi Party (AAP) government led by Arvind Kejriwal. However, if these estimates fall on the ground of reality, then it also shows that the AAP will not be able to repeat the electoral miracle of the last time but will get about 50 seats.

Although the BJP had targeted to win at least 45 seats this time, according to the exit poll it does not seem to get the expected success. In all the estimates that have been made so far, TIMES NOW has said that BJP will win the maximum 23 seats. In most of the other poll estimates, BJP has got 10-15 seats. To date, according to Axis, BJP is expected to get 63 seats and BJP 7 seats.


रेलवे भर्ती 2020: 1273 भर्तियां, न परीक्षा और न ही इंटरव्यू, फौरन करें आवेदन, लास्ट डेट में चंद दिन बाकी

Railway Recruitment 2020 : पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर द्वारा निकाली गई ट्रेड अप्रेंटिस की 1273 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन में अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2020 है। इस भर्ती में योग्य उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त मार्क्स के आधार पर बनी मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। wcr.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Recommended