मंदसौर: अफीम पट्टे को लेकर दो भाइयों में विवाद, 1 की झोपड़ी में लगी आग

  • 4 years ago
मंदसौर के टकरावद अफीम पट्टे को लेकर दो भाइयों में विवाद चल रहा है जिसको लेकर कल दोनो में विवाद हुआ। विवाद के चलते झोपड़ी में आग लगा दी जिसे पुलिस ने फायर फाइटर बुलाकर आग पर काबू पाया। आक्यापालरा निवासी जगन्नाथ और पप्पूलाल में अफीम पट्टे को लेकर विवाद चल रहा था कि शुक्रवार शाम को दोनों भाई आपस में लड़ने लगे। जिसको लेकर दोनों भाई एक दूसरे की रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस थाना पहुंचे। इसी बीच रात 9 बजे पप्पूलाल की झोपड़ी में आग लग गई जिसे नारायणगढ पुलिस ने फायर फाइटर की मदद से बुझाया। पप्पूलाल के पुत्र दिनेश ने आरोप लगाया कि झोपड़ी में आग उनके बड़े पापा जगन्नाथ ने लगाई। आग लगने के कारण झोपड़ी में रखा सामान जल गया और समय रहते ग्रामीणों की मदद से 3 भैंस व 2 बकरियों को बाहर निकाला गया। दोनो भाईयों में जमीन और अफीम पट्टे को लेकर विवाद चल रहा है ग्रामीणों से पुछताछ में पता चला कि आग किसी ने नही लगाई पप्पूलाल के घर पर खाना बनाते समय आग लग गई। जांच अधिकारी सत्येंद्र सैनी की टीम जांच कर रही है।

Recommended